थाना दिवस से फरियादी महिला को अधिकारियों ने भगाया

UP Special News

देवरिया (जनमत):- उत्तरप्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण द्वारा महिलाओं को न्याय दिलाने  की लगातार बात करती आरही है  वही अधिकार सरकार की योजना महिला सशक्तिकरण से न्याय तो नही दिला पार है महिला न्याय के लिए दर-दर ठोकर कहा रही है| मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद सदर कोतवाली के थाना दिवस  का है थाना दिवस में एक महिला अपनी शिकायत लेकर जब जिला अधिकारी अमित किशोर और एसपी डॉ0 श्रीपती मिश्र के पास गई तो उसे न्याय की उमीद जगी लेकिन लेखपाल अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करते हुए पीड़ित परिवार को भगा दिया|

यह पूरा मामला देवरिया सदर कोतवाली देवरिया खास टोला रजला का है इस गांव में सुखा देवी ,धर्मवती ,रमावती भाई नही होने के बाद अपने पिता की जमीन पर रह रहे थे लेकिन रसूखदार पटीदारो ने उनके मारपीट कर जमीन से बेदखल  कर दिया है जिसकी शिकायत लेकर  अधिकारियों के पास जाती रही  लेकिन अधिकारी एक नही सुने|वही पीड़ित परिवार का कहना है कि हम लोग बीस साल से अधिकारियो के दफ्तर का चक्कर लगा रहे है लेकिन हल्का लेखपाल विपक्षियों से मिल कर हमारे मामला को दबा दे रहे है जिसके वजह से खाता में नाम होने के बाद भी अपने जमीन पर कब्जा नही कर पा रहे है|

Reported By:- LalBabu