फतेहपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से तीन दिन पूर्व बुआ ने अपनी तीन वर्षीय मासूम भतीजी को अगवाकर अपने प्रेमी के पास पंजाब के जालंधर चली गई थी, जिसके बाद से पीड़ित मासूम बच्ची की माँ नीतू देवी ने भतीजी से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाते हुए एसपी से गुहार लगाई थी ,जिसके बाद एसपी ने पुरे मामले में गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद से तीन वर्षीय मासूम मान्या को पंजाब के जालंधर पुलिस की मदद से बरामद कर परिजनों को सौप दिया है, वहीँ आज सदर कोतवाली पुलिस मासूम बच्ची के साथ आरोपी रिशु और उसके प्रेमी को पकड़कर लाइ ,जहाँ मासूम बच्ची को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने परिजनों को सौपा|
(आरोपी बुआ और प्रेमी)
जिले के एसपी और सर्विलांस सहित एसओजी और कोतवाली पुलिस को बधाई दिया, जहाँ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की एसपी साहब के गंभीरता की वजह से मासूम बच्ची और आरोपियों को पकड़ा गया है जिसके लिए जिले की पुलिस को बधाई देते हुए कहा की 36 घंटे में पुलिस ने बच्ची को बरामद किया है, वहीँ अगवाह हुई मासूम बच्ची का भविष्य में केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए साध्वी निरंजन ने कहा है, वहीँ एसपी सतपाल अंतिल ने बताया की सदर कोतवाली की रहने वाली नीतू देवी ने अपनी भतीजी रिशु पर तीन वर्षीय बच्ची को अगवाकर ले जाने की शिकायती पात्र दिया था जिसके बाद एसओजी और सर्विलांस टीम सहित कोतवाली पुलिस की टीम का गठन कर पंजाब के जालंधर पुलिस से वार्ता किया गया जहाँ जालंधर पुलिस की मदद से आरोपी रिशु को और उसके प्रेमी को पकड़ा गया|
साध्वी निरंजन ज्योति( केंद्रीय मंत्री)
जब पूंछताछ की गई तो बताया की दोनों एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करते है और बच्ची को ढाल बनाकर ले गए थे की उनसे किसी तरह की पूंछताछ ना हो और बच्ची के सहारे शादी कर सके, जिन्हे अरेस्ट कर मासूम बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं, वहीँ मासूम बच्ची को पाते ही परिजन बहुत खुश हुए जहाँ जिले सहित पुलिस कर्मियों को बधाई दिया|
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Putal Pandit