बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी का अवैध निर्माण हुआ “जमींदोज”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- योगी सरकार एक्शन में नज़र आ रही है इसी कड़ी में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम के बगल में बनी रानी सल्तनत का प्लाजा इमारत को ध्वस्त करने का काम शुरू किया जा चुका हैं और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है, इसी के तहत कार्यवाही जारी है, वहीँ ये अवैध निर्माण मुख्तार अंसारी के करीबी का बताया जा रहे इस अवैध प्लाजा को गिराने को लेकर एक महीना पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिया था।लखनऊ के डीएम व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मुख्तार अंसारी का डायरेक्ट नहीं, लेकिन उनके करीबियों से जुड़ा या भवन होना पाया गया है। फिलहाल हम अवैध निर्माण के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।लखनऊ विकास प्राधिकरण किस संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के नेतृत्व में ज़ोन 6 में बने प्लाजा की कार्रवाई की जा रही हैअवैध रूप से बनाए गए तीन मंजिला प्लाजा मैं शीशे और संगमरमर के पत्थरों से दुकानें बनाई गई थी।जिन्हें जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा.

प्राधिकरण के ज़ोन 6 हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में अवैध निर्माण ध्वस्त हो रहा है। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास , अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे और सहायक अभियंता एन एस शाक्य टीम के साथ काम्पलेक्स गिराने में जुटे हैं। हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में बनाया प्लाजा रानी सल्तनत का हैं। फिलहाल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL DESK.