चिकित्सा सुविधाओं की लचर व्यवस्था से “मरीज़” हुए बेहाल…

UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत):- यूपी के शाहजहांपुर जनपद में मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल है। जहां गंभीर मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्टेशन की व्यवस्था नहीं है गंभीर रूप से घायल होकर आने वाले मरीज जमीन पर पड़े तड़पते रहते हैं। हालांकि सरकार उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के दावे कर रही है लेकिन यहां मेडिकल कॉलेज का नजारा कुछ और ही नजर आ रहा है। दरअसल गंभीर रूप से बीमार एक महिला एंबुलेंस तक जाने के लिए एक अदद स्ट्रेचर की तलाश करती रही लेकिन उसके तीमारदारों को जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायल मरीज को महिलाओं द्वारा हाथों में उठाकर एंबुलेंस तक ले जाया गया। यह तस्वीरें सरकार की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलने के लिए काफी है,वहीं दूसरी ओर के आर पेपर मिल में काम करते समय अचानक दर्द से बेहाल एक मैकेनिक को जब मेडिकल कॉलेज लाया गया तो वहां बेड मुहैया ना होने के कारण जमीन पर ही पड़ा तड़पता रहा मैकेनिक जबकि मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं देने वाला कोई भी नजर नहीं आ रहा है.

इसी के साथ ही चिकित्सा कर्मी उसे देख कर इधर उधर मुंह बनाकर निकलते जा रहे हैं इस तरह के नजारे मेडिकल कॉलेज में आए दिन देखने को मिल ही जाते हैं लेकिन उसके बावजूद चिकित्सा अधिकारी या संबंधित अधिकारी इस पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे रहते हैं। फिलहाल बद से बदतर चिकित्सा व्यवस्थाएं बताती हैं कि शाहजहांपुर में सरकार के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं।वह भी तब जब सरकार के कैबिनेट स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का यह ग्रह जनपद है, और उन्हीं के विभाग का यह आलम है।

PUBLISH BY:- ANKUSH PAL..

SPECIAL DESK.