देश/विदेश (जनमत):- उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज (9 मार्च) शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। चार वर्षों से पार्टी ने मुझे सीएम के रूप में सेवा का मौका दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया। माना जा रहा है कि उनके इस कदम के बाद राज्य में तीन दिन से जारी सियासी संकट खत्म हो जाएगा।
इसी के साथ ही अब राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें तेज होने लगी हैं. साथ ही माना जा रहा है कि उनके नाम का एलान जल्द हो जाएगा. फिलहाल काफी मुलाकातों के दौरा के बाद आखिरकार सीएम ने इस्तीफ़ा दे दिया हालाँकि कुछ समय बाद ही उत्तराखंड में चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए असंतोष को शांत करने का प्रयास ज़रूर किया गया. बकौल प टीएस रावत मैं कभी सोच नहीं सकता था कि मैं कभी सीएम बन सकता हूं, लेकिन भाजपा ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। पार्टी ने अब निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…