एटा :- इलाज के लिए घायलों और मरीजों को जीवन प्रदान करने बाली एम्बूलेंस को जीवन दायिनी कहा जाता है।लेकिन शराब तस्करों और माफियाओं के मंसूबे तो देखिए कि जीवनदायिनी एम्बूलेंस को ही अवैध रूप से शराब तस्करी करने का जरिया ही बना डाला।लंबे समय से पुलिस के साथ आंख मिचोली खेलते हुए शराब तस्कर बेखौफ अवैध शराब को तस्करी करने के अपराध को अंजाम दे रहे थे।लेकिन किसी ने ठीक कहा है कि कानून के हांथ बड़े लंबे होते है।ठीक बही हुआ कानून के लंबे हाथ एटा पुलिस के माध्यम से इन बेखौफ शराब तस्करों के गिरेबान तक पहुंच ही गए।
आपको बता दें इन दिनों एटा पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यबाही में जुटी है।और पूर्व में भी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर चुकी है।एटा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना जैसे ही मिलती है ।पुलिस चारों तरफ से घेराबंदी में जुट जाती है।जी टी रोड पर विराहिम के नजदीक पुलिस ने एम्बूलेंस को रोका और सघन तलाशी ली ।तो देखने बालों की आंखे खुली की खुली रह गईं।मरीजों को लिटाने बाले केविन से पुलिस ने पचास पेटी इम्पीरियल ब्ल्यू ब्रांड की अवैध शराब कीमत करीब चार लाख रुपये को बरामद कर लिया।और एम्बूलेंस मालिक और चालक को गिरफ्तार भी कर लिया।एटा पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब शराब तस्करों ने बताया ।शराब अवैध रूप से हरियाणा से लाई जाती है और यू पी के इटाबा और मध्यप्रदेश के इलाकों में सफ्लाई की जाती है।इस काम के बदले एम्बुलेंस मालिक को तीस हजार रुपये भाड़ा और चालक को पांच हजार रुपये बतौर इनाम दिया जाता है।पूछताछ में पता चला शराब तस्कर ऐसे ही लंबे समय से शराब तस्करी करते चले आ रहे हैं।
Posted By:- Ankush Pal…
Report- Nandu Kashyap.