बंगाल में भाजपा बना सकती हैं “सरकार”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):-  पश्चिम बंगाल में चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस दौरान जहा एक तरफ दीदी अपना किला बचने के लिए अपनी जुगत लगा रहीं हैं वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसी बीच चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन भर दिया है। यहां से उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने यहां से अपना पर्चा भरा था, जिसके बाद वो एक हमले का शिकार हो गई थीं। बंगाल की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे नहीं पता ममता बनर्जी पर किसने हमला किया या क्या योजना थी। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें राजनीति शामिल है। उन पर पहले कभी हमला नहीं हुआ, ऐसा अब कोई कैसे कर सकता है।

इसी के साथ ही आठवले ने कहा कि बंगाल की स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि भाजपा सत्ता में आ जाएगी। ममता बनर्जी राज्य में 10 साल से सत्ता में हैं और अब लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बंगाल में 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को समर्थन देगी।वहीं आज ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी सांसद काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिलने गए। टीएमसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उधर, कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…