प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खस्ताहाल सड़कों को भरने के लिए अधिकारियों को डेडलाइन दी थी। खस्ताहाल सड़कों को बनाया भी गया था। वहीं सड़क के किनारे किनारे लोगों को घरों का पानी आने के कारण सड़क पर एक जगह इकट्ठा हो जा रहा है। जिससे की सड़क पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गई है। जबकि इसी रास्ते से जनपद के अला अधिकारी भी आते जाते हैं। लेकिन इस गड्ढे पर ना तो जन प्रदीप की निगाह पढ़ रही है ना तो अधिकारियों का। ऐसे में आज सदर विधायक राजकुमार पाल भी इसी रास्ते से सगरा ढलाई के पास पहुंचे ही थे। कि मीडिया के लोगो को खबर को कवरेज करते हुए जब विधायक ने देखा तो वो गाड़ी से उतर कर लोगों के पास पहुंचे तो वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि नाले के पानी आने की वजह से सड़क पर पानी भरा रहता है और यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं|
जिससे कि आए दिन हादसा हो रहा है। लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है। वही दुकानदार श्री प्रकाश शुक्ला का कहना है कि यह 1 किलोमीटर दूर तक का पानी सड़कों के किनारे किनारे हो करके आ रहा है जो कि यहां इकट्ठा होकर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। यह सड़क कुछ दिन पहले मरम्मत हुई थी लेकिन पानी भरने की वजह से गड्ढे में तब्दील हो गई। वही दुकानदार राजभर वर्मा का कहना है कि इस सड़क पानी इकट्ठा होने के कारण गड्ढे में तब्दील हो गई है जोकि 4 और से घरों का पानी सड़क के किनारे पानी जमा हो जाता है|
जिससे कि आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे अभी 2 दिन पहले 1 लोगों का मोटरसाइकिल से गिर कर के उसके सर में गंभीर चोट आई थी और उसका इलाज चल रहा है वही आज सदर विधायक राजकुमार ने आश्वासन देकर गए हैं कि जल्द से जल्द इस नाले को पोल्ट्री फार्म तक बना कर निकाल दिया जाएगा और गड्ढे को भी भर दिया जाएगा। वही बिधायक सदर राजकुमार पाल से इस मामले में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सच है। कि अब या ग्राम पंचायत में नहीं रही या नगर पंचायत में शामिल हो गई है। जो नगरपालिका की उनसे बात हुई उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि एक नई योजना के तहत योजना है विकास गांव का विकास नगर पालिका सीमा शामिल हुआ है। इस लिए पूरा विश्वास है। जल्द ही इसका निर्माण बहुत ही जल्द समस्या का समाधान होगा या नहीं अक्सर यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
वहीं जब नगर पालिका वीडियो मोती सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पर कुछ घरों का पानी पहले खाली प्लाट में जाता था पहले उस में जा रहा था जब उसका निर्माण हो गया है जिससे के कारण अपने आप सड़क पर पानी आ रहा है उसके पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया था पहले नगर पालिका में शामिल हुआ है जैसे ही शासन के द्वारा राशि निर्माण के लिए प्राप्त होती है जल्द से जल्द निर्माण करा दिया जाएगा नाली बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन वहां के लोगों ने विरोध किया कि नाले में कोई ना कोई गिर सकता है जिस के कारण दुर्घटना हो सकती हैं कच्ची नाली का निर्माण नहीं हो सका है। अभी बजट का अभाव जैसे ही बजट सरकार से प्राप्त हो जाता है तो पक्की नाली बना दी जायेगी। फिलहाल अभी वहां के लोगों से कच्ची नाली बनाने का काम किया जाएगा ताकि समस्या का समाधान हो।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Vikash Gupta