महंगाई को लेकर भारतीय किसान क्रांति यूनियन को ज्ञापन

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर  में भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह की अगुवाई में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला को सौंपा गया जिसमें मांग की गई की अमीर गरीब सभी का महंगाई ने कमर तोड़ दिया है |डीजल व पेट्रोल सैकड़ा पार करने वाला है  और गैस हजार पहुंचने वाला है |

खाद्य सामग्री भी दो गुना पहुंचने वाली है | मुख्यमंत्री क्या यही तरीका है किसानों की आमदनी दोगुना करने का आमदनी तो दोगुना नहीं हुई लेकिन महंगाई दोगुना हो गया | बजाज मिल व अन्य कई मील सहित किसानों का पैसा दबाए बैठी हैं बजाज चीनी मिल ने अब तक पुराना भुगतान नहीं किया है और नया अरबों रुपया रोक लिया है | फिर भी सरकार का कोई जादू असर नहीं कर रहा है | मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि कोर्ट के आर्डर को ध्यान में रखते हुए महंगाई पर काबू पाया जाए वह गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराया जाए |

डीजल , पेट्रोल व गैस का दाम घटाया जाए नहीं तो आने वाले समय पर माकूल जवाब दिया जाएगा ।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह , बछराज वर्मा जिला महासचिव , बड़े लाल पांडे ब्लॉक अध्यक्ष  श्रीदत्तगंज आदि कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Gulam Nabi