बलरामपुर (जनमत):- राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल द्वारा जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान तुलसीपुर के दीप नारायण डिग्री कॉलेज में पहुंचकर मिशन शक्ति के बारे में लड़कियों और महिलाओं को जानकारी दी उसके उपरांत गनवरिया ग्रामसभा पहुंचकर जनसुनवाई करते हुए महिलाओं की शिकायतों को सुना गया व शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ग्रामीण महिलाओं से सरकार से मिलने वाली सुविधाओं राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, स्वास्थ्य योजनाएं स्वास्थ्य बीमा शिक्षा सहित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी, राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए निर्देश दिए साथ ही कानून की जानकारी देने के लिए भी एक कैंप लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनोद सिंह,सीओ बलरामपुर, बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, सीडीपीओ नीलम कश्यप, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अधीक्षक सुमन सिंह चौहान, सहित आंगनबाड़ी आशा और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।