मुजफ्फरनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं मगर सरकार के ही उच्च स्तरीय अधिकारीयों के लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं और सरकार की छवि को धूमिल क्र रहे है| उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में जहां सिंचाई विभाग द्वारा आए दिन कोई न कोई कमियां उजागर होती रही है चाहे वह घटिया निर्माण कार्य के लेकर या फिर साफ-सफाई को लेकर ताजा मामला सिंचाई विभाग के अधीन आने वाला मखियाली, चांदपुर रजवाह का है जहां पर सफाई के नाम पर और गंदगी फैलाई जा रही है जी हां ऊपर पटरियों पर पड़ा कूड़ा करकट एवं घास फूस सफाई करने के बाद चलते हुए पानी में डाला जा रहा है|
जिस संबंध में अधिशासी अभियंता हरीश शर्मा को मौके पर ही हमारे संवाददाता द्वारा संपर्क किया जाता है मगर हरिओम शर्मा द्वारा फोन नहीं उठाया जाता फिर हमारे संवाददाता द्वारा मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी जाती है जिसमें जिला अधिकारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जाते हैं कुछ ही देर बाद अधिशासी अभियंता मुजफ्फरनगर हरि शर्मा का संवाददाता पर फोन आता है और संवाददाता द्वारा जैसे ही विभाग की कमियों के विषय में बताया जाता है तो सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरिओम शर्मा अपना आपा खो बैठते हैं|
और खरी-खोटी सुनाने लगे और सूचना देने वाले पत्रकार को कहने लगे रिकॉर्ड कर लीजिए निकाल दीजिए पेपर और चैनल पर इतना ही कहते ही फोन काट दिया जिसके बाद जिला अधिकारी महोदय ने कार्यवाही की बात कही है| वही सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के उच्च अधिकारी विनोद कुमार रंजन द्वारा भी कार्यवाही का भरोसा देते हुए मुजफ्फरनगर सिंचाई विभाग की व्यवस्था को ठीक कराने का भी आश्वासन दिया है|