सिविल अस्पताल के डॉक्टर वैक्सीन लगवाने के बावजूद हुए “कोरोना संक्रमित”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में को-वैक्सीन लगवाने  के बाद संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है, दरअसल यूपी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गया है। आपको बता दे कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ नितिन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. नितिन के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने 15 फरवरी को कोरोना की पहली जबकि 16 मार्च को दूसरी डोज ली थी।

इसके साथ ही लोगों को वैक्सीन भी दी जा रही है। इसी दौरान वैक्सीन देने पर भी डॉक्टर के संक्रमित होने से गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर भी ये सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण नहीं होगा या फिर वैक्सीन संक्रमण रोकने में कारगर है भी या नहीं। बता दें कि देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें संक्रमितों को दी जाने वाली रेमेडिसिविर समेत अन्य जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी के साथ ही  प्रदेश में संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कोविड अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

POSTED BY:-  ANKUSH PAL…