खेल प्राधिकरण के जीएम से लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ के बाद हुए “गिरफ्तार”…

UP Special News

ग्रेटर नोएडा (जनमत):– ग्रेटर नोएडा की बीटा टू थाना पुलिस की भारत सरकार के खेल प्राधिकरण के जीएम से बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए तो वही एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वही दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस में पकड़े गए बदमाशों से तीन तमंचे जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार और लूट के ₹9000 बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया ओर फरार बदमाश को पकड़े के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि  थाना बीटा 2 पुलिस और कार सवार लुटेरे बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के चुहरपुर अंडरपास के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 02 बदमाशों अर्जुन निवासी उत्तराखंड व बोबी निवासी स्याना, बुलंदशहर को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में व 01 बदमाश रोहित उर्फ भूरी निवासी उत्तराखंड को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे व अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैै जो टप्पेबाजी करने में माहिर है व टप्पेबाजी का प्रयास करते है तथा असफल होने पर लूटपाट करते है। बदमाशों द्वारा कल श्री धर्मपाल निवासी डेल्टा 1 के साथ भी लूट किया जाना स्वीकार किया गया है। इन्होंने दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, देहरादून, हरिद्वार आदि जगहों पर टप्पेबाजी और लूट की घटनाएं कारित किया जाना स्वीकार किया है। बदमाश बोबी पर 35 मुकदमें, अर्जुन पर 01 दर्जन मुकदमें व रोहित पर करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। इन पर उत्तराखंड दिल्ली और यूपी में भी मुकदमें पंजीकृत है। बदमाशों के कब्जे से 01 स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध हथियार, 9000 रूपये नकद व गाड़ी में पेचकस, हथोड़ा आदि सामान बरामद किया गया है। बदमाशों के 02 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…