उत्तर प्रदेश में चार चरण में होंगे “पंचायत चुनाव”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आखिरकार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया कि सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी।

अब चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आगे टलना तय हो गया है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। दूसरी तरफ उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के मुताबिक  आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी शिक्षामित्र ड्यूटी नहीं करेंगे। सरकार की उपेक्षा से शिक्षामित्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी नहीं करने का फैसला लिया है. आपको बता दे कि 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव होगा और  2 मई को पंचायत चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…