सन्तकबीरनगर (जनमत):- यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक के जमडीह गाव में मतदाता सूची से लगभग 150 मतदाताओं का नाम सूची से गायब होने के बाद अब मतदाता सकते में आ गए है और आनन फानन में पिछले 2 महीने से जाच के लिए पत्र दे रहे है जबकि नाम न बढ़ने पर हाईकोर्ट की शरण लेने की बात कर रहे है ।
आपको बतादे कि बघौली ब्लाक के जामडीह गाव में ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से मिलीभगत करके गाव के लगभग 150 लोगो का नाम मतदाता सूची से गायब करवा दिया है ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है जबकि ग्रामीणों की माने तो प्रधान विपक्ष का होने के कारण चुनाव में मतदान कम हो इसको लेकर सूची से नाम गायब करवा दिया है पुनः नाम बढ़वाने के लिए ग्रामीण गाव में जाच करके पुनः नाम बढ़वाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है ।
ग्रामीणों के ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार से आज ही जाच करबाने का निर्देश जारी करते हुए शाम तक रिपोर्ट देने की भी बात किया है । इस पूरे मामले में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की माने तो उन्होंने गाव में जाच के लिए तहसीलदार को आदेश जारी करते हुए आज ही जाच करने का निर्देश दिया है ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SARVESH KUMAR BHATT…