करोना काल में रेलवे स्टाल परोस रहा “जूठी थाली”…..

Exclusive News UP Special News

चन्दौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के  जनपद चन्दौली से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है| यह दिल्ली हाबड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| जिसमे वह सिंगल यूज होने वाली झूठी थाली को धोकर उसमे दोबारा खाने के काउंटर पर पंहुचा रहा है माना जा रहा है कि इन थाली का उपयोग दोबारा खाना पैक करने में किया जाएगा बड़ी बात यह है कि कोरोना का दौर चल रहा है और ऐसे में इस शख्स की हरकत डराने वाली है|

हालांकि फिलहाल इस स्टाल को रेलवे ने सीज कर दिया है और दो स्तरों पर मामले की जांच के आदेश दिए है|दरअसल स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर स्थित एक खान पान स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धोकर खाना परोसने का वीडियो वायरल होने पर रेलवे  में हड़कम्प मच गया है किसी यात्री ने यह वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल लिया है|

इससे स्टाल संचालकों में खलबली है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटी से संबद्ध एक खान पान का स्टाल है। इसकी निगरानी आईआरसीटीसी करती है। बावजूद इसके स्टालों पर यात्रियों को खाना परोसने में अनियमितता की जा रही है। मंगलवार की शाम खान पान के स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्लेट को धो कर फिर से उसी में खाना बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है मामला संज्ञान में आने के बाद डीआरएम राजेश पांडेय ने कार्रवाई का निर्देश दिया।

इस निर्देश पर देर शाम विभागीय अधिकारी स्टाल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने बताया किसी का शिकायत मिलने पर स्टाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है एसीएम के स्तर की जांच सेटअप कर दी गयी साथ आईआरसीटीसी को भी मामले के लिए नोटिस जारी किया गया है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Umesh Singh