“प्रयास” संगठन के प्रयास से घूसखोर आरक्षी हुआ “गिरफ्तार”…

UP Special News

आजमगढ़(जनमत):-  यूपी के आजमगढ़  जिले से रिश्वत से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमे एक संस्था के “प्रयास” से आखिरकार रिश्वत की मांग कर रहें आरक्षी को एंटी करप्शन की गोरखपुर की टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक आरक्षी रेप पीड़िता के परिजन से 20 हजार प्राप्त कर रहा था. उक्त आरोपी एसपी कार्यालय में तैनात बताया जा रहा है, आरोपी आरक्षी को प्रयास सामाजिक संगठन की मदद से गिरफ्तार किया गया.

वहीँ मामले की जानकारी देते हुए प्रयास संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि रेप पीड़िता को सरकारी अनुदान दिलाने को लेकर आरक्षी दिलीप भारती द्वारा 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी। पीड़िता के परिजनों ने मांगे गये घूस की जानकारी प्रयास सामाजिक संगठन को दी। जिसके प्रयास की मदद से पीड़ित के परिजन गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से मिलकर आरक्षी की शिकायत की। जिसके बाद शनिवार को एंटी करप्शन टीम एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही को 20 हजार का घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। एंटी करप्शन की टीम में रामधारी सिंह प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उदय प्रताप सिंह, चन्द्रेश यादव एवं अशोक कुमार सिंह, चन्द्रभान मिश्र, नीरज सिंह, शैलेश द्वारा कार्यवाही की गयी। घूसखोर आरक्षी को लेकर कोतवाली ले गयी और आगे की कार्यवाही की जा रही है।