किसान की दिन-रात की मेहनत देखते ही देखते हुई “ख़ाक”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत):- देश का किसान जो कई महीने के अथक प्रयास और मेहनत के बाद अपनी फसल को खेतों में उगाता है लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से उसकी मेहनत की फसल उसकी आंखों के सामने धू धू कर जलने लगता है और प्रशासन मूकदर्शक बन देखता रहता है ऐसा ही कुछ आई जनपद में कई स्थानों पर देखने को मिला जहां पर गेहूं के फसल में आग लग गई और फायर ब्रिगेड नदारद रहा।आज जनपद के रकसहा गाँव के पास गेंहू के खेत में बिजली के चिंगारी से आग लग गयी।

रास्ते से आरहे कांग्रेस नेता अहमद शमशाद की नज़र जब पड़ी तो अपने साथियों के साथ आग की लपटों बुझाने में साथियों के संग हरी झाड़ लेकर लग गये। तुरन्त थाना को एव बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया। पुलिस भी मौके पर पहुची अतः युवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यह आग जो बड़ी हो सकती थी लेकिन आज स्थानीय युवाओं के मेहनत और हिम्मत के आगे आग ज्यादा फैल नहीं पाई और युवाओं ने समय रहते आग पर काबू कर लिया फिर भी करीब तीन से चार मंडा गेहूं की फसल जल गई।

वही होली के महापर्व पर मोहम्दाबाद तहसील के खेमपुर गांव  बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करीब 15 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से होली के रंग में भंग पड़ गया। ग्रामपंचायत खेमपुर व नसरतपुर को आने वाली जर्जर तारो के शार्ट सर्किट से भीसड आग लग गयी। जिससे किसानों के लगभग 15 बीघा गेहू की फसल जलकर राख हो गयी। वही सैकड़ो लोगो की कड़ी मशक्कत पर आग पे काबू पाया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर एसडीएम मोहम्मदाबाद पहुचे। इस दौरान ग्रामीणों ने फसल के मुआवजे की मांग और जर्जर तारों को तत्काल बदलवाने की मांग रखी जिस पर एसडीएम ने अगले 1 महीने में तार बदलने का वादा किया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… 

SPECIAL DESK, JANMAT NEWS.