देश – विदेश (जनमत) :- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनंत कुमार का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वो कुछ महीनों से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित चल रहें थे। आपको बता दे की अभी पिछले माह उन्होंने न्यूयॉर्क से इलाज कराया था, लेकिन इसी बीच उनकी दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका आज सुबह निधन हो गया..
यह भी पढ़े-दीपिका- रणवीर दो बार देंगे शादी की दावत…….
आपको बता दे की वे 1996 से 2014 के बीच बेंगलुरु दक्षिण सीट से छह बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वे सबसे युवा मंत्री थे।अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- “अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.