आरएसएस सिखाता है “हमला करना”… राहुल गांधी

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने   कहा कि  ‘उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे!दरअसल ये बात उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोपल लगते हुए कही, बकौल राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों को वापस कराके दम लेंगे।

आपको बता दे कि इस  घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ‘हमले’ की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके इस पर उन्होंने टिपण्णी करते हुए ये बातें कहीं और संघ पर निशाना साधा.

PUBLISHED BY :- ANKUSH PAL