यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां हुई “तेज”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हाँ इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में जहाँ एक तरफ गर्म मौसम का पारा चढ़ रहा हैं तो दूसरी तरफ पंचायत चुनाव की ताप भी बढती हुई नज़र आ रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर में 15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है। सभी प्रत्याशियों को 7 अप्रैल की देर रात तक चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। प्रत्याशी अपनी जीत की दावेदारी पक्की कर रहे हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोमिनगढ़ खास ब्लॉक जंगल कौड़ियां गोरखपुर से चंदा देवी पिछली बार भी प्रधान चुनी गई थी इस बार भी वह चुनावी मैदान में है। चंदा देवी के पति संजय राजभर प्रधानी के चुनाव जीतने के लिए सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। यहां पर ग्रामीणों ने उनकी जीत का दावा किया ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर विकास ही विकास है, पिछली बार लॉकडाउन के समय हम लोगों को राशन मुहैया कराया जरूरी बुनियादी समस्याओं को चंद दिनों में ही दूर कर देते हैं।

इस पर ग्रामीणों ने कहा कि संजय को ही हम लोग वोट देंगे उन्होंने हमें आवास दिलाया, घर-घर शौचालय का व्यवस्था कराया, घर-घर पानी पहुंच गया है, रास्ता भी अच्छा बन गया है, सभी लोगों का राशन कार्ड बन गया है कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसका राशन कार्ड नहीं बना है, लॉकडाउन में डबल डबल राशन मिला है कोई परेशानी नहीं हुई, उन्होंने बताया कि सिऊरिया में किसी ने लाइट नहीं पहुंचाई थी आज संजय का दिन है कि वहां लाइट पहुंच गई। यहां पर कई प्रत्याशी हैं लेकिन संजय ने इस गांव का विकास किया है हम लोगों को ही वोट देंगे।पार्षद पति संजय राजभर ने कहा कि इस ग्राम सभा में तीन प्रत्याशी मैदान में है कल हम लोगों को चुनाव चिन्ह मिल चुका है, आज चुनाव चिन्ह लेकर घर-घर जा कर यह संदेश दे रहे हैं उन्हें बताया जा रहा है कि हमारा चुनाव चिन्ह कार है इस पर आप वोट दें, इसके पूर्व भी मेरी पत्नी चंदा देवी प्रधान थी और वर्तमान में भी वह चुनाव लड़ रही हैं, प्रधान पति ने कहा कि इस बार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि इस ग्राम सभा में जनहित में एक स्वास्थ्य केंद्र बने, जिससे सब का उपचार हो सके, उन्होंने कहा कि ग्रामसभा डोमिनगढ़ शहर से नजदीक है और पश्चिमी भाग का अंतिम छोर है, यहां स्वास्थ्य केंद्र बनने से 52 गांवों को लाभ मिलेगा जो जनता को प्रभावित करेगा, अगर शिक्षा की बात किया जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक फतेह बहादुर के सहयोग से लगभग 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है, ऐसा कोई योजना नहीं होगा जो सरकार द्वारा आया हो और यहां के ग्रामीणों को यहां की जनता को ना मिला हो, हमारा एक ही मिशन है कि इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक स्वास्थ्य केंद्र बन जाए जिससे यहां के नागरिकों को यहां के ग्रामीणों को पूरा लाभ मिल सके, अवैध कच्ची शराब के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से इस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हुए हैं तब से यहां पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार पूरी तरह कैसे बंद हो चुका है, प्रधान पति से जब सवाल पूछा गया कि क्रोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और आप जनसंपर्क कर रहे हैं बगैर मास्क पहने आप के समर्थक भी मस्की नहीं लगाए हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां मास्क पहनना भूल गए हैं, उसका पालन किया जाएगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…