प्रतापगढ़ (जनमत):- प्रतापगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में इन दिनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। दलालों से परेशान होकर अस्पताल के आसपास के सभी दवा व्यापारी और पैथोलॉजी संचालकों ने नवागत सीएससी अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह को ज्ञापन देकर अस्पताल को दलाल मुक्त कराने की मांग की।
आपको बता दें कि गुरुवार की शाम को मेडिकल और पैथोलॉजी संचालकों ने अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया की अस्पताल में कुछ महिला दलाल सुबह 8:00 बजे से शाम तक सक्रिय रहती है, और मरीजों को भ्रमित करने का कार्य करती है, और अगर इनको कोई रोकने की कोशिश करता है तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है। सीएससी अधीक्षक ने बताया के दलालों के बारे में लगातार सूचना मिल रही है, जल्द ही दलालों के खिलाफ ठोस कदम उठाकर सीएससी परिसर को दलाल मुक्त करा दिया जाएगा।
इसमे प्रमुख रूप से पवन, विकाश,शुभम,और राशि पैथोलॉजी तथा, हरिकेश पांडेय, साहू ,न्यू जनता,अनूप, पवन जायसवाल, तथा राकेश मेडिकल व अन्य मेडिकल स्टोर संचालन मौजूद रहें।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- VIKAS GUPTA.