यूपी स्पेशल (जनमत):- यूपी के कई जनपदों सहित गौतमबुद्धनगर जिले में संक्रमण बढ़ते देख प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। बृहस्पतिवार से 17 अप्रैल तक रात 10 से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लागू रहेगा। इससे उन लोगों की सबसे ज्यादा चिंता बढ़ गई है, जिनकी इस महीने शादी होने वाली है। लोगों का कहना है कि अब तो कार्ड बंट चुके हैं, कैसे समय में बदलाव करें। 22 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। कार्यक्रम में लोगों की सीमित संख्या और नाइट कर्फ्यू से चिंता बढ़ गई है। लोग गेस्ट हाउस संचालकों को फोन कर समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से आदेश जारी होते ही समय में बदलाव को लेकर वर और वधू पक्ष की बातचीत शुरू हो गई है।
वहीँ लोगो का कहना हैं की कब तक शादियां टाल सकते हैं। डेल्टा टू में रहने वाले दलबीर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को बेटी की शादी है। सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। 25 से पहले ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। गर्मी की वजह से सभी कार्यक्रमों को रात में ही रखा गया है। कार्ड भी बंट चुके हैं। समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करें। परिजनों से बात की आगे की रणनीति तय करेंगे। अभी तो 17 तक नाइट कर्फ्यू है। यदि समय बढ़ा तो बदलाव करना पड़ेगा। जब से नाइट कर्फ्यू के बारे में सुना है, तब से घर के सभी लोग परेशान हैं। पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की शादी टल गई थी। लोगों को लगा था कि माहौल ठीक होगा तो कार्यक्रम आयोजित करेंगे। लॉकडाउन तो खुल गया था, लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…