सोनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र की एसओजी स्वाट और सर्विलांस की टीम ने मिलकर अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लग्जरी वाहन में छुपा कर रखी गई 10 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच करते रहें यह दोनों होंडा सिटी वाहन के भीतर छुपा कर मादक पदार्थ ले जा रहे थे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूवारी तिराहे के पास पुलिस ने जब उनके वाहन को रोककर तलाशी ली तो 10 किलो अफीम बरामद की है। दोनों व्यक्ति पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
झारखंड से तस्करी करके यूपी के बरेली ले जा रहे थे अफीम। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर शौकत आलम और अबू साले झारखंड के लातेहार के निवासी हैं। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र से अफीम को लेकर लग्जरी गाड़ी से यूपी के बरेली जा रहे थे एसपी ने बताया कि बरेली से इसे विभिन्न जगहों पर सप्लाई किया जाना था। एसपी ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 10 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है जिसे उन्होंने लग्जरी गाड़ी में विभिन्न जगहों पर छुपा कर रखा था। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है पुलिस अधीक्षक ने इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए मादक पदार्थ बरामद करने वाली टीम को 25000 का इनाम देने की भी घोषणा की है।