कारोबारी जगत ने मारी लम्बी “छलांग”…

देश – विदेश

लखनऊ (जनमत) :- बीएसई सेंसेक्स 660.68 अंक उछलकर 48,544.06 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 194 अंक की बढ़त के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ। बता दें कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण सोमवार को सेंसेक्स में करीब 1700 अंकों की भारी गिरावट दर्ज हुई थी। सोमवार को बाजार में दिनभर बिकवाली का माहौल रहा था, लेकिन मंगलवार को नए विक्रम संवत 2078 का आगाज कुछ अच्छा रहा। बाजार में अच्छा सुधार दर्ज हुआ। हालांकि सोमवार के नुकसान की भरपाई में अभी वक्त लगेगा। सोमवार को सेंसेक्स 1707.94 अंक यानी 3.44 फीसदी की गिरावट के बाद 47883.38 पर बंद हुआ था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 524.05 अंक यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14310.80 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे निवेशकों को आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। सोमवार के मुकाबले बंबई स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को सुधार आया। फिलहाल ये कहा तक जाता हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

POSTED BY:- ANKUSHPAL..