सन्तकबीरनगर (जनमत):- त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में यूपी के 18 जिलों में मतदान चल रहा है. इसी कड़ी आज सन्तकबीरनगर जिले के ब्लॉक खलीलाबाद के ग्राम सभा बरईपार पैठान में मतदान जारी है।लोग अपने मताधिकार का प्रयोग बड़ी उत्सुकता के साथ कर रहे है।युवा हो या वृद्ध या फिर महिलाएं बड़ी संख्या में आ रहे है।सभी लोग गाँव की मजबूत सरकार बनाने को लेकर उत्सुक है।आपको बताते चले की ग्राम सभा बरई पार पैठान में मतदाताओं की संख्या 1279 है।वही इस दौरान कुल 6 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी थी जो अनवरत जारी है।वही कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त नज़र आ रहा है. साथ ही तहसीलदार सदर राजेश अग्रवाल लगातार वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मतदाताओं को जाग रुक करते नजर आ रहे और जो मतदाता मास्क लगाकर नही आये उन्हें मास्क भी वितरित कियें गएँ. कड़कती धूप और कोरोना का प्रकोप मतदाताओं का जोश कम नही कर सका।सभी अपने अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए भरसक प्रयास कर रहे।
आपको बताते चले मतदाताओं की कतार खत्म होने का नाम नही ले रही।एक बार दो महिलाओं और एक पुरुष मतदाता को ही मतदान कछ में प्रवेश दिया जा रहा है।ताकि कोरोना के प्रकोप से मतदाताओं को बचाया जा सके।वही सेक्टर मजिस्ट्रेट उपेन्द्र यादव ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है। कोरोना से बचने के लिए सारे इंतज़ाम किये गए है और मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में भाग ले रहें हैं.
POSTED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- SHIVAM TIWARI/AMBUJ MISHRA…