देश/विदेश (जनमत):- मध्य प्रदेश को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य की स्थिति हर रोज बिगड़ती जा रही है। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मेडिकल संसाधनों की भी कमी होने लगी है। राजधानी भोपाल में कोरोना से हालात ज्यादा खराब हैं। बीते 24 घंटे में भोपाल में 1681 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 112 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है। पहली बार एक साथ इतने संक्रमितों की हुई अंत्येष्टि से प्रशासन भी सकते में है, वहीं लोग भी खौफजदा हैं। भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 29% से ऊपर पहुंच गई है।
इसी के साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। श्मशान घाटों पर एक के बाद एक शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।भोपाल के सुभाष नगर विश्रामघाट पर गुरुवार को 50 शव पहुंचे जिसमें 30 शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया । वहीं भदभदा विश्रामघाट पर 88 शव आए। जिसमें 72 को कोरोना के तहत अंत्येष्टि की गई । इसके अलावा झदा कब्रिस्तान में 17 में से 10 शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत दफनाया गया। यानी 112 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
POSTEDBY:- ANKUSH PAL..