यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन को लेकर “सुप्रीम अदालत” करेगी सुनवाई….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  देश में कोरोना कि  दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरु  कर दिया हैं जिसके चलते कई राज्यों में जहाँ लॉकडाउन लगा दिया गया है वहीँ दोसरी तरफ कई राज्य धीरे धीरे इसकी तरफ बढ़ रहें हैं. वहीँ इसी कड़ी में  यूपी की योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का  दरवाजा ख़टखटाया हैं साथ ही इसपर  सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग करेगी। दरअसल कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों से दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के मकसद से दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन यूपी सरकार लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार नहीं हैऔर इसके लिए आम जनमानस कि जीविका पर संकट खड़ा होने कि बात भी सरकार कह रही है.

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी। यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, नियंत्रण के लिए सख्ती भी जरूरी है।

सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं, आगे भी उठाए जा रहे हैं। जीवन के साथ गरीब आजीविका भी बचानी है। इसलिए शहरों में संपूर्ण अभी नहीं लगेगा। लोग स्वत: स्फूर्त भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के विस्फोट में स्वास्थ्य सुविधाओं की विफलता को देखते हुए प्रदेश के पांच सर्वाधिक प्रभावित शहरों प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में  26 अप्रैल तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिसको लेकर योगी सरकार इनकार कर रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

JANMAT NEWS..