बरेली (जनमत):- यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जालिम नगला निवासी मोहनलाल के बेटे की बरात शेरगढ़ के गांव जियानगला गई थी। रात में नशे में धुत लड़के का चचेरा भाई बरातियों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। उस दौरान कुछ बच्चे भी डीजे पर डांस करने लगे तो नशे में धुत बरातियों ने बच्चों को धक्का दे दिया, जिससे कई बच्चे गिरकर चोटिल हो गई। यह देख लड़की की मां बरातियों को समझाने पहुंची तो लड़के के चचेरे भाई ने बदसलूकी करते हुए उन्हें भी धक्का दे दिया, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। इस पर लड़की का भाई वहां पहुंचा और विरोध किया तो उससे भी अभद्रता की गई। दूल्हे को विवाद की जानकारी मिली तो वह भी जयमाल का कार्यक्रम छोड़ मौके पर पहुंच गया और लड़की के भाई से बदसलूकी करते हुए हंगामा करने लगा। उसे पीटने की धमकी भी दी।
वहीँ इस दौरान गांववाले पहुंचे तो उनसे भी भिड़ गया। इस बीच लड़की को मां और छोटे भाई से बदसलूकी की जानकारी हुई तो उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने शादी से इनकार कर दिया। कुछ लोगों ने दोनों पक्ष के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मामले में लड़की के पिता ने शेरगढ़ थाने में तहरीर दी है। वहीँ मामले कि जानकारी देते हुए लड़की ने बताया कि हंगामा शुरू हुआ तो वह जयमाल के लिए स्टेज पर जाने की तैयारी कर रही थी।
इस बीच उसे पता चला कि दूल्हे और उसके चचेरे भाइयों ने उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की। गाली गलौज करते हुए छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी, जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। कहा कि जो लोग शादी से पहले ही उसकी मां और भाई से बदसलूकी करते हुए मारपीट कर सकते हैं वे शादी के बाद उसका क्या करेंगे। वह ऐसे आदमी से शादी नहीं करना चाहती जो बड़ों की इज्जत न करना जानता हो। शराब के नशे में डीजे पर डांस कर रहे बरातियों ने इस कदर उत्पात मचाया कि लड़की ने शादी से मना कर दिया और बरात को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि कुछ लोगों ने मामला शांत कराकर समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। लड़की के पिता ने घटना की तहरीर शेरगढ़ थाने में दी है. फिलहाल मामले में कार्यवाही कि जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
SPECIAL DESK.