DRDO के कोविड हास्पिटल में तीमारदारों के रुकने और भोजन की रहेगी “निःशुल्क सुविधा”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी में कोरोना का कहर जहाँ एक तरफ बढ़ता जा रहा है अहिं वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन भी इससे लड़ने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, इसी कड़ी में लखनऊ के  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया DRDO द्वारा बनाए जा रहे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई कोविड हास्पिटल का स्पाट विजिट।

यहां पर कोविड रोगियों के तीमारदारों के लिए भी किया जा रहा है निशुल्क रुकने व भोजन का बेहतर इंतजाम ।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड रोगियों का इलाज कराने के लिए उनके साथ आने वाले तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यहां पर तीमारदारों हेतु रुकने,भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय इत्यादि की भी अलग से बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

इसी के साथ ही उन्होंने कार्यों व व्यवस्थाओं को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यहां कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है। इसके साथ ही कोविड रोगी की स्थिति के विषय में भी तीमारदारों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…