हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के माधौगंज थाना इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई और इसमे घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर एक की मौत हो गई।पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर मामले में कार्यवाई शुरू कर दी है।एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।
(सचिन कुमार पीड़ित)
माधौगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर में वीरेंद्र और उनके चचेरे भाई राजबहादुर दोनों आपस में सगे चचेरे भाई हैं। दोनों ही प्रधानी का चुनाव लड़े थे। वीरेंद्र चुनाव जीत गए। सोमवार की रात राजबहादुर पक्ष के उमेश, परवीन और दिनेश तीनों भाई गांव के ही दुलीचंद के पास बैठे थे। उमेश ने बताया कि उसी समय वीरेंद्र, उनका भाई राजेंद्र व लखपति और उनका भाई रामपाल आ गए और नशे में गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दिनेश की मौत हो गई, जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।