एटा (जनमत):- उत्तर प्रदेश पुलिस में निरंतर सेवा देते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम को गति दे रहे थे एटा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार ।
कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेट थे तबियत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती। एस.पी क्राइममानसिक रूप से अशक्त लोगो की कॉउंसलिंग करने में वे विशेषज्ञ थे।
इस क्षेत्र में काम करने वाली कई संस्थाओं से जुड़कर वे मानसिक अशक्त लोगो के कल्याण और पुनर्वास के लिए काम करते रहते थे और इस विषय मे पत्र पत्रिकाओं में लेख भी लिखते रहते थे। उनके निधन से उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति को बहुत बड़ा धक्का लगा है।
एस.पी क्राइम राहुल कुमार की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। वहीं उनकी मौत के बाद पुलिस लाइन एटा में उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।