अयोध्या(जनमत):- देश में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर अब अयोध्या संत डॉ0 रामविलास दास वेदांती ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाए जाने की मांग कर रहे है। दरअसल उत्तर प्रदेश सहित अयोध्या जनपद में महामारी की संख्या बढ़ने के साथ ही मृत्यु की संख्या भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।वहीं पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहे सड़कों पर ना निकले आवश्यक कार्य से ही निकले लेकिन प्रदेश की जनता सरकार के इस बात को नहीं मान रही है मैंने देखा पंचायत के चुनाव में बड़ी संख्या में लोग मतगणना स्थल पर पहुंच गए जबकि सरकार ने पहले ही प्रत्याशी वह मतगणना करने वाले कर्मचारियों को ही बुलाया गया था इसके बावजूद जनता जानबूझकर के आग में कूद रही है तो इसमें मुख्यमंत्री का दोष नहीं है।
लोगों को खुद अपने कर्तव्य के बारे में सोचना चाहिए।उन्होंने कहा कि इसका हल लॉकडाउन नहीं है लॉकडाउन से बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं जिसके कारण अयोध्या में मंदिरों तक लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं मंदिरों में सरयू जल को लाने के लिए भी बाधाएं हो रही हैं।उन्होंने कहा कि अयोध्या का मूलधन यहां के यात्री थे। यात्रियों का आवागमन बंद हो गया जिससे अयोध्या का मूलधन समाप्त हो गया। इसलिए लोग अपने घरों में रहे एक दूसरे से दूरी बनाएं और मास्क लगाकर ही बाजार में न निकले जिससे जल्द से जल्द महामारी समाप्त हो लोग इस संक्रमण से बच सकें।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Azam Khan