महाराजगंज (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर इमिग्रेशन विभाग को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब एक विदेशी नागरिक फर्जी पासपोर्ट के साथ नेपाल भागने के फिराक था । आव्रजन विभाग की टीम ने जब उसके पासपोर्ट की जांच की तो पता चला कि उसका पासपोर्ट फर्जी था और जो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से पासपोर्ट पर स्टाम्प लगा था वो भी फर्जी था । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
यह भी पढ़े-पीएम मोदी नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
वहीँ इस मामले में सीओ महराजगंज ने बताया कि ये आरोपी नागरिक यूगांडा का रहने वाला है जो 2015 में भारत आया हुआ था और फर्जी पासपोर्ट पर भारत से नेपाल भागने की फिराक में था । वहीँ पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका पासपोर्ट 2017 में गायब हो गया था जिसके बाद उसने अपने मिलते जुलते नाम और शक्ल के व्यक्ति का फर्जी पासपोर्ट अपने देश से मंगाया और उस पासपोर्ट पर फर्जी स्टाम्प लगाकर नेपाल जाने की योजना बना ली थी । हालाँकि आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.