यूपी स्पेशल (जनमत) :- यूपी में कोरोना से लगातार लड़ाई जारी हैं इसी कड़ी में सीएम योगी के निर्देश पर नॉएडा पुलिस ने नॉएडा में पुलिस कर्मियों के लिए 50 बेड युक्त L-1 हॉस्पिटल की स्थापना की है. वहीँ जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में पुलिस कर्मियों को 24 घंटे चिकित्सा परामर्श, फार्मेसी, मेडिकल कन्संट्रेटर्स व एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है और L-2 व L-3 हॉस्पिटल्स से भी टाईअप किया गया है।. नॉएडा पुलिस कि ये पहल बेहद सराहनीय हैं चुकी इस कोरोना महामारी में पुलिस कर्मियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं और दिन रात जनता कि सेवा में लगा दिया है. इसलिए इनके स्वास्थ्य कि सुरक्षा को देखते हुए इस अस्पताल कि स्थापना कि गयी हैं, जो कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए बेहद ज़रूरी भी हो जाती हैं,वहीँ इस अस्पताल में पुलिसकर्मियों को 24×7 चिकित्सा परामर्श, फार्मेसी, मेडिकल कन्संट्रेटर्स व एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गयीहै.
आपको बता दे कि ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सरकार और प्रशासन कि मुश्तैदी के चलते संक्रमण की दर धीरे धीरे घटती हुई ज़रूर नज़र आ रही है, विगत 24 घंटे में प्रदेश में जहाँ 12547 मामले सामने आये वहीँ 28404 ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ ही सरकार द्वारा रैपिड टेस्ट और जांचों सहित गाँव गाँव में दवाईयों को पहुचने का इंतज़ाम किया जा रहा है और इस क्षेत्र में लगातार प्रयास जाती हैं. जिससे कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार प्रदेश में थमती हुई नज़र आ रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
SPECIAL REPORT.