लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमे कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया इसी में से एक में प्रदेश के मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों को स्टेट जीएसटी से राहत प्रदान कर दी गयी हैं. आपको बता दे की अब तक 100 रुपये पर 9 प्रतिशत और 100 रुपये से ऊपर के टिकट पर 14 प्रतिशत का स्टेट जीएसटी लगता था।
आपको बता दे की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने 10 प्रस्तावों पर सहमति दी। इसके अलावा अन्य फैसलों में सरकार ने 2.64 करोड़ रुपये खर्च कर 5 इनोवा क्रिस्टा, 5 स्कार्पियो व 7 होंडा सिटी खरीदने पर मुहर लगा दी। हालाँकि सिनेमाघरो को ये राहत एक जुलाई 2017 से 30 जून 2020 तक दी जाएगी। इसी के साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा के अंतर्गत चयनित कंपनी को स्टांप ड्यूटी पर छूट और 15% निवेश पर सब्सिडी व जीएसटी की 10 वर्ष तक प्रतिपूर्ति की जानी है। इस कार्य के लिए दिल्ली की सनलाइट फ्यूल चयनित की गई है।