शादी की खुशियों पर छाया “मौत” का मातम…

UP Special News

सीतापुर (जनमत):- यूपी  के सीतापुर के थाना कमलापुर के हनुमानपुर गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।तेज आंधी की वजह से शादी का पंडाल उखड़ गया और लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पाइप में करंट उतर आया और उसकी चपेट में आकर चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और कई कि हालत नाजुक बताई जा रही है.   डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। वहीँ दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शादी बिसवां इलाके से तय हुई थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थी। की इसी बीच तेज आंधी आ गई।जिसकी वजह से पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस दौरान तारों में करंट दौड़ रहा था जिससे लोहे के पाइप में करंट उतर आया और इसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गए हैं। वहीँ घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। किसी तरह से लोगों को करंट से छुड़ाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को कसमंडा सीएचसी ले आई। बताया  जा रहा है कि सभी लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।  जिसके बाद सात लोगो ने दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक घटना में सात लोग झुलसे थे। जिसमें से छह बाराती और एक जनाती है। झुलसे जनाती और तीन बरातियों की मौत हो गई है। वहीँ मौके पर पहुचे जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती झुलसे लोगों का हालचाल जाना और सीएमएस सभी का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ANOOP PANDEY, SITAPUR.