ग्रासिम इंडस्ट्री ने किया स्वास्थ्य शिविर का “आयोजन”…

UP Special News
सोनभद्र (जनमत):- सोनभद्र जनपद के रेणुकूट में स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इकाई प्रमुख एस एन शास्त्री एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख प्रभात पांडे के देखरेख में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के तहत संस्थान द्वारा पूरे देश में फैले कोविड-19 महामारी से ग्रामीणजनों के बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज सिंदूर ग्राम सभा के लरनीहवा टोला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित सभी मरीजों का सैनिटाइजेशन करने के उपरांत मरीजों में फेस मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आयुर्वेद स्वास्थ्य विभाग के महिला चिकित्सक डॉक्टर विजय लक्ष्मी त्रिपाठी व लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार एवं संस्थान के वरिष्ठ सीएसआर अधिकारी अमर सिंह द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया तथा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सभी मरीजों का इलाज संस्थान के महिला आयुर्वेद चिकित्सक विजयलक्ष्मी द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित कुल करीब 83 मरीजों में निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बारे में भी काफी जानकारियां दी गई। इस शिविर में कोविड महामारी से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें हाथों को हमेशा साबुन से साफ करना सेनीटाइज करना, फेस मास्क का उपयोग करना  तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बिना जरूरी काम के घर से बाहर नही निकलना आदि शामिल है। संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में राम भगत यादव, नरेश, बच्ची राम, रामजतन, अयोध्या प्रसाद, फुलवा, सियादेवी, पार्वती देवी, मानमती देवी, रामप्रवेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SHARAD SOMANI.