दो युवा आईपीएस ने संभाली कमान, लॉकडाउन में बेवजह सड़क पर घूमने वालों का हुआ चालान

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन का पालन ठीक ढंग से कराने की कमान दो आई0पी0एस अफसरों ने संभाली है| दोनों आई0पी0एस अफसर इन दिनों शहर की सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों को महामारी की भयावहता के बारे में जागरूक करने के साथ उन्‍हें समझा भी रहे हैं कि जरूरी न हो, तो वे घरों में ही रहे| किसी जरूरी काम से बाहर निकलने वालों के कागजात भी चेक किए जा रहे हैं| बेवजह सड़क पर घूमने वालों का चालान भी किया गया| दोनों युवा आईपीएस अफसर हर रोज शहर की अलग-अलग सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को सबक सिखा रहे हैं|

गोरखपुर के कूड़ाघाट शहीद ले. गौतम गुरुंग तिराहा पर दो आई0पी0एस अधिकारी सड़क पर जा रहे दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चेक करा रहे हैं| उनके साथ पुलिसकर्मी भी हैं| जो लोग वैक्‍सीनेशन और अन्‍य जरूरी कार्यों से बाहर निकले हैं, उन्‍हें कागज देखने के बाद जाने दिया जा रहा है| वहीं जो लोग बेवजह सड़क पर बगैर किसी काम के निकले हैं, उनके वाहनों का चालान किया जा रहा है| इसके साथ ही बहुत से लोगों को हिदायत देकर भी छोड़ा जा रहा है|

वैश्विक महामारी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद है| ऐसे में गोरखपुर के युवा आईपीएस आफीसर एस0एस0पी सिटी सोनम कुमार और सीओ कैण्‍ट ट्रेनी आईपीएस राहुल भाटी ने लॉकडाउन के सख्‍ती से पालन की कमान संभाली है| एस0पी सिटी सोनम कुमार 2016 बैच के आईपीएस आफीसर हैं| तो वहीं सीओ कैण्‍ट राहुल भाटी 2018 बैच के आईपीएस आफीसर हैं| दोनों ही युवा आफीसर की जोड़ी कोरोना काल में वैश्विक महामारी से लोगों को दूर बचाने लिए दिन-रात सड़क पर हैं|

युवा आईपीएस, एस0पी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि वे लोगों को चेक कर रहे हैं| वैक्सिनेशन और जरूरी काम से निकलने वालों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के बारे में समझाकर जाने दिया जा रहा है| वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं, जो लाकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं| बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं| ऐसे में कोरोना महामारी फैलने का खतरा है| कोरोना अभी खत्‍म नहीं हुआ है| वही बहुत से लोग सहयोग भी कर रहे हैं| लोगों से वे अपील कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से बचने के लिए जरूरी नहीं हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें| शहर के जटेपुर, मोहद्दीपुर, गोलघर, पार्करोड, विश्‍वविद्यालय चौराहा, कूड़ाघाट में चेकिंग की जा रही है| इसके अलावा शहर के अन्‍य मोहल्‍लों में भी सख्‍ती बरत रहे हैं|

युवा आई0पी0एस कैण्‍ट सर्किल के सर्किल ऑफीसर राहुल भाटी ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि वे मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग और अन्‍य नियमों का पालन करें| सीओ कैण्‍ट राहुल भाटी ने बताया कि वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घरों से बाहर नहीं निकलें| कुछ ऐसे लोग हैं जो जरूरी काम से घरों से निकल रहे हैं| इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बेवजह ही घरों से बाहर निकल रहे हैं| वे आर्गुमेंट भी कर रहे हैं, कि इतने दिनों से घरों में हैं, तो क्‍यों नहीं बाहर निकलें| ऐसे लोगों का चालान किया जा रहा है|

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से खुद और परिवार को बचाने के लिए घर में रहना जरूरी है| ऐसे में कोरोना से बचने के लिए जरूरी नहीं हो, तो घर में रहना ही हितकर है| वो भी तब जब पुलिस के आलाधिकारी और जवान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर हैं| फिर भी लोगों को न तो अपनी ही जान की परवार है और न ही दूसरों के जान की परवाह| ऐसे में उन्‍हें बेवजह सड़क पर घूमने का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Ajit Singh