पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने कोरोना टीकाकरण को दी रफ़्तार

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है। लखनऊ स्थित बादशाहनगर मण्डल चिकित्सालय तथा उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा में वैक्सीनिशन सेन्टर संचालित किये जा रहे हैं। जहां पर नियमित रूप से रेलवे कर्मचारियों उनके परिवारीजनों का टीकाकरण सम्पन्न किया जा रहा है।

टीकाकरण अभियान को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों हेतु लखनऊ स्थित मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, ऐशबाग पाली क्लीनिक, डीजल लाबी गोरखपुर तथा नानपारा स्थित हेल्थ यूनिट में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया है। वही डीजल लाबी गोरखपुर में विगत 03 दिनों से चल रहे टीकाकरण शिविर में लगभग 500 रेल कर्मियों का तथा नानपारा हेल्थ यूनिट में लगभग 101 रेल कर्मचारियो का टीकाकरण किया गया।

रेल कर्मचारियों’ एवं उनके परिवारीजनों के जीवन एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु टीकाकरण तीव्र गति से अधिकाधिक संख्या में किया जा रहा है। इसी क्रम में आने वाले दो-तीन दिवसों के अन्दर बहराइच हेल्थ यूनिट में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा तथा मण्डल में स्थित अन्य हेल्थ यूनिटों में भी टीकाकरण शिविर लगाये जाने की योजना प्रस्तावित है।

रेलवे कर्मियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ, मेडिकल स्टाफ एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित कार्यरत 6020 रेल कर्मियों/लाभार्थियों को पहली खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया तथा कुल 1855 रेल कर्मियों/लाभार्थियों को दूसरी खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया । इसके अतिरिक्त बादशाहनगर मण्डल चिकित्सालय तथा उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा में वैक्सीनिशन सेन्टर में 7182 नान रेलवे व्यक्तियों को पहली खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया तथा 1707 नान रेलवे व्यक्तियों को दूसरी खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया गया।

लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हंै। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।

Posted By:- Amitabh Chaubey