बिजनौर (जनमत):- यूपी पुलिस के कई कारनामे गाहे- बगाहे सामने आतें रहेतें हैं इसी कड़ी में यूपी के एक दरोगा की बिना मास्क लगाए चालान काटने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी। एसपी ने इस मामले में जांच कराई थी। जांच के बाद बिजनौर एसपी डा धर्मवीर सिंह ने बिना मास्क लगाए चालान करने वाले दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। आपको बता दे कि बिजनौर शहर की जाटान पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा मनोज कुमार बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के चालान कर रहे थे। इस दौरान दरोगा मनोज ने बिना मास्क लगाने वाले एक युवक का चालान कर दिया था। इस युवक ने देखा कि दरोगा ने खुद भी मास्क नहीं लगाया है, जबकि दरोगा के पास में खड़े दो पुलिसकर्मी मास्क लगाए थे। युवक ने दरोगा की बिना मास्क लगाए चालान काटने की मोबाइल से वीडियो बनाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीँ ये वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डाॅ.धर्मवीर सिंह ने इस मामले की जांच कराई। इसके बाद दरोगा मनोज कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के मुताबिक इस तरह की कोताही किसी भी स्तर पर कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना काल में बिना मास्क के रहने की किसी को भी इजाजत नहीं है। फिलहाल दरोगा पर कार्यवाही कर दी है. वहीँ ऐसे मामले वास्तव में हैरान करतें हैं चुकी खुद मास्क न लगाकर दुसरे को मास्क लगाने कि नसीहत देना भी वास्तव में अजीब ही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH …
SPECIAL DESK.