मुंबई (जनमत) :- देश के कई राज्यों में जहाँ चुनावो का दौर ज़ारी है, वहीँ दूसरी और विपक्षी दल के साथ ही सरकार के सहयोगी दल भी सरकार को अड़ेहाथो लेने में लगे हुएं हैं और साथ ही सरकार को घेरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. इसी कड़ी में शिवसेना ने शुक्रवार को भाजपा से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने और तारीख की घोषणा करने के लिए सरकार से कहा है,वहीँ भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा, “सत्ता में बैठे लोगों को शिवसैनिकों पर गर्व होना चाहिए जिन्होंने राम जन्मभूमि में बाबर राज को खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े-देश के इस हिस्से में आकर हमेशा खुशी मिलती है- पीएम मोदी
इसी के साथ ही शिवसेना ने कहा कि वह चुनाव के दौरान न तो भगवान राम के नाम पर वोटों की भीख मांगती है और न ही जुमलेबाजी करती है। शिवसेना प्रमुख उद्धव राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर 25 नवंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। शिवसेना ने दावा किया कि उसने “चलो अयोध्या” का नारा नहीं दिया है। उसने कहा, “अयोध्या किसी की निजी जगह नहीं है। शिवसैनिक वहां भगवान राम के दर्शन करने जा रहे हैं। जिससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहियें. यह हमारा मौलिक अधिकार भी है.