गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर फरार हुए दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. है… इन दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगें… वहीँ पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
यह भी पढ़े –करतारपुर कॉरिडोर गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से भारत-पाक के लोगों को जोड़ेगा: पीएम मोदी
वहीं बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के सिपाही भी घायल हो गए. दोनों बदमाशों और सिपाहियों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. वहीँ एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. यह आरोपी पिछले महीने से फरार चल रहे थे. वहीँ इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.