अलीगढ़ सूदखोर के आतंक से परेशान मां-बाप 5 साल के मासूम को बेचने को मजबूर…. 

UP Special News

अलीगढ (जनमत) :- अलीगढ़ सूदखोर के आतंक से परेशान मां-बाप अपने 5 साल के मासूम को बेचने को मजबूर हो गए। बहन की शादी के लिए 5 साल पहले 2 लाख उधार लिए थे। 2 लाख के 16 लाख रुपए वापस भी कर दिये।लेकिन सूदखोर ने फिर 10% का ब्याज सहित 40 लाख बना दिए।जहां ब्याज सहित रुपए ना देने पर सूदखोर ने घर पर ताला लगा दिया। मजबूर मां बाप 5 साल के मासूम को लेकर पहुंचे SSP के दरबार,सूदखोरों के आतंक से बचाने की मदद की गुहार लगाई।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के सराय पठान मोहल्ला जयगंज के रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने सूदखोर के आतंक से परेशान होकर SSP कार्यालय पहुंचे।जहां सूदखोर के आतंक से परेशान होकर एक मां-बाप ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे को बेचने को मजबूर हैं। तो वहीं सूदखोर के द्वारा पीड़ित परिवार के घर पर ताला लगाने के बाद ब्याज सहित 40 लाख रुपए ना लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी से पूरे मामले की जांच कर मदद की गुहार लगाई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट सराय पठान मोहल्ला जय गंज निवासी चारू पाठक व उसके पति गौरव पाठक के द्वारा सोनू यादव से अपनी नंद की शादी करने के लिए (2015) में 2 लाख रुपए उधार लिए गए थे। जिसके बाद उन 2 लाख रुपयों का उसने पांच साल तक 10% का ब्याज लगाया गया।

जिसके चलते 2 लाख रुपए का ब्याज सहित बैंक से लोन लेकर 16 लाख रुपए सोनू यादव को वापस भी लोटा दिया गए।लेकिन इसके बाद भी सोनू यादव द्वारा 40 लाख रुपए दोनों पति पत्नि के ऊपर बकाया बता दिया गया और रुपए ना लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी और ब्याज सहित 40 लाख रुपए ना लौटने के चलते सोनू यादव ने पीड़ित परिवार के घर पर अपना ताला लगा दिया गया। जहां दबंग सूदखोर की दहशत से खौफजदा होकर मां-बाप उसके आतंक से परेशान होकर अपने 5 साल के मासूम को बेचने को मजबूर हो गए। जिसके बाद मजबूर मां बाप 5 साल के मासूम को लेकर SSP के दरबार में पहुंचे और सूदखोरों के आतंक से अपने परिवार को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई।साथ ही कहा कि अगर सूदखोर के आतंक से उनको न्याय न मिला तो पूरा पीड़ित परिवार बच्चे सहित मजबूर होकर आत्महत्या कर लेगा।

वहीँ  कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार का कहना है कि बहन की शादी के लिए सन (2015) में सोनू यादव से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। क्योंकि पीड़ित उसके पास नोकरी करता था। लेकिन रुपये देने के बीस दिन बाद सोनू यादव ने ब्याज लेने की बात कह दी। 2 लाख रुपये के 16 लाख रुपये दे चुका है।लेकिन 40 लाख रुपये बताए गए हैं। जिसके बाद उसने घर पर ताला लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी गई।तो पूरा परिवार घर छोड़कर उसके डर की वजह से एसएसपी कार्यालय ले चले आए।

उसका कर्ज उतारने के लिए अपने 5 साल के बच्चे को बेचकर उसके पैसे वापस कर देंगे। अगर न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार उसके आतंक से परेशान होकर मजबूरी में आत्महत्या कर लेंगा।पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत रुपयों के लेन-देन को लेकर एक प्रकरण सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों ने रुपयों को लेन देन लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। पीड़ित चारु पाठक द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- AJAY KUMAR , ALIGARH.