प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मौत, लालगंज से मुख्यालय आते समय हुआ हादसा। ATS द्वारा असलहा फैक्ट्री पर कार्यवाई की खबर करके वापस आ रहे थे घर, नगर कोतवाली के वाराणसी लखनऊ हाइवे पर सुखपाल नगर के पास सुलभ श्रीवास्तव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए सुलभ श्रीवास्तव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें लगी थी|
फिलहाल शुरुआती जांच में पुलिस सुलभ श्रीवास्तव की मौत को दुर्घटना बता रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस के विस्तृत जांच के उपरांत ही सही तस्वीर सामने आएगी सुलभ श्रीवास्तव एबीपी न्यूज के जिले के तेज पत्रकारों में गिनती की जाती थी विगत दिनों प्रतापगढ़ में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान भी चलाया था जिसका मीडिया ने बड़े लेवल पर कवरेज भी किया था , सुलभ श्रीवास्तव भी एबीपी न्यूज़ में बड़ी खबरें चलाए थे शराब माफियाओं के खिलाफ ,जिस पर उन्हें कई जगहों से धमकी भी मिली थी , जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से किया था और अपनी सुरक्षा की मांग की थी|
(मृतक सुलभ श्रीवास्तव कि फाइल फ़ोटो)
सुलभ श्रीवास्तव को स्थानीय लोगों ने जब घायल अवस्था में देखा था, तब उन्हीं के मोबाइल से मीडिया के साथियों को सूचना दिया था, जिस पर उन्हें सभी लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ जांचोपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया , सुलभ अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए। ।
बता दे कि सुलभ ने बीती 12 तारीख को ADG और एसपी को पत्र लिखकर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ खबर चलाने के चलते जानमाल की सुरक्षा के बाबत लिखा था पत्र। एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है, फिलहाल पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही सुलभ श्रीवास्तव के मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Posted By:- Amitabh Chaubey Reported By:- Vikash Gupta