फ़ादर डे पर बेटों ने पिता को दिया मौत का “तोहफ़ा”

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत):- फ़ादर डे पर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी में बेटों ने ही पिता को कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। रिटायर्ड रेलवे कर्मी की हत्या से नाराज़ लोगो ने आरोपित के घर पर जमकर बवाल किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगो को शान्त किया, और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पूरे इलाके के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं।

कौशाम्बी मुख्यालय स्थित मंझनपुर क़स्बे के गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले बैजनाथ रेलवे में कर्मचारी थे। जून 2021 में रिटायर्ड हो कर घर पर ही रहने लगे। मृतक के तीन लड़के और एक लड़की है। दो लड़कों की शादी हो चुकी थी। रिटायर्ड मेन्ट के बाद मिले पैसो को लेकर आये दिन बेटों से विवाद होता रहता था। बैजनाथ ने कई बार इसकी शिक़ायत पुलिस से की थी, लेकिन थाने से समझा-बुझा कर वापस कर दिया जाता था। मृतक का कहना था कि लड़की की शादी के बाद ही पैसो का बंटवारा कर दिया जाएगा।

इसी बात से नाराज़ दो बड़े बेटों और बहुओं ने मिलकर बैजनाथ को एक कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से मारा,  बैजनाथ किसी तरह बाहर भगा, लेकिन बेटों ने उसको दौड़ा कर पीट पीट कर हत्या कर दी, और मौके से फ़रार हो गए। दिन दहाड़े हुए हत्या से लोग आक्रोशित हो गए, और आरोपितों के घर पर हंगमा किया। सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस ने मामला शान्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मंझनपुर का कहना है की बेटों ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey         Reported By:- Rahul Bhatt