बुलंदशहर (जनमत):- बुलंदशहर शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव कादराबाद ढूसरी की सीमा पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोड का चौड़ीकरण कार्य है चल रहा है जिसमें रास्ते की चौड़ाई पहले से ही लगभग 8 फीट है जबकि ठेकेदार 30 फुट की चौड़ाई लेकर दबंगई से जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी डलवा रहा है सड़क से बाहर अवैध तरीके से सड़क पर मिट्टी उठाने से किसान मना कर रहे हैं किसानों को डराया और धमकाया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने तक की किसानों को धमकी दी जा रही है जबकि ठेकेदार अपने मजदूरों से खड़ी फसल उजाड़ कर खेतों से मिट्टी सड़क के चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें भारी मात्रा में किसानों की फसल नष्ट हो रही है.
वही किसान नेता नरेश चौधरी ने सोमवार को दर्जनों किसानों के साथ अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन किसानों ने बताया है कि ठेकेदार द्वारा हमारे खेतों से जबरजस्ती चौड़ी करण हेतु मिट्टी उठाई जा रही जो फसल उजाड़ी गई उसका और जो जमीन अधिग्रहण की जारी है उसका मुआवजा दिया जाए इस संबंध में किसानों ने एसडीएम शिकारपुर वेद प्रिय आर्य से लिखित शिकायत की है।उधर किसानों एसडीएम ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। किसानों का कहना है कि यदि हमारा शोषण हुआ तो फिर हम चुप नही रहेंगे और इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय लोक दल एवं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मिलकर करेंगे आंदोलन। इस अवसर पर डम्बर सिंह हरेंद्र सिंह जबर सिंह सतवीर सिंह मोहित चौधरी नरेंद्र सिंह बीरेंद्र सिंह रामभरोसे सिंह बाबू सिंह नरेश प्रधान आदि किसान उपस्थित रहे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SATYAVEER SINGH.