सहारनपुर (जनमत):- सहारनपुर के ब्लॉक पुंवारका के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों में स्कूलों मे कायाकल्प का कार्य कराया गया जिसका कार्य परवीन ट्रेडर्स नकुड रोड सरसावा को दिया गया था जिसमें उनसे इस कार्य को दिलाने के लिए 32% की कमीशन मांगी गई थी और फर्म को उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया के नेतृत्व में प्रवीन ट्रेडर्स मालिक प्रवीन सहारनपुर विकास भवन मुख्य विकास अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे तथा उन्हें इसी संबंध में ज्ञापन भी दिया.
जहां पर पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया ने बताया की ब्लाक पुंवारका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मुखलिशपुर, दतौली रांघड, दाबकी गुज्जर, हौजखेडी, भाउपुर में स्कूलों में कायाकल्प का कार्य कराया था और मुख्यमंत्री आगमन पर 2.50000 /- रुपये का कार्य एडीओ पंचायत कंवर पाल सिंह ओर अजय सिंह सेकेटरी द्वारा कराया गया। जिसके बाद इनके बार-बार अपनी धनराशि मांगने पर भी कोई भुगतान नहीं किया गया। और बाद में समझौता किया गया और प्रवीन को लगभग 8-9 लाख रूपये का भुगतान किया गया है और शेष भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा से इस कार्य के लिए कम्पनी से 32 प्रतिशत कमीशन भी मांगी जा रही है, जो फर्म के बस की बात नहीं है। आपसे निवेदन है कि इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनका भुगतान दिलाया जाए।
published by:- Ankush Pal…