कौशांबी(जनमत):- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गृह जनपद कौशांबी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । सबसे पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विजमा दिवाकर कलेक्ट्रेट पहुंची और 2 सीटों में नामांकन दाखिल किया । इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और भाजपा विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया । मीडिया से बात करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने जिला पंचायत से विकास कार्य कराए जाने का दावा किया है ।कौशांबी जिले की जिला पंचायत में कुल कौशांबी जिले की जिला पंचायत में कुल 26 सदस्य हैं । इन 26 सदस्यों को जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष चुनना है ।
वहीँ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 26 जून को नामांकन दाखिल किया गया । जिला पंचायत की वार्ड नंबर 1 से सपा जिला पंचायत सदस्य विजमा दिवाकर को अपना प्रत्याशी बनाया है । जहां विजमा दिवाकर सपा के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया । भाजपा से वार्ड नंबर 14 से विजयी जिला पंचायत सदस्य कल्पना सोनकर को अपने प्रत्याशी बनाया है । भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर के नामांकन पत्र दाखिल करते समय भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर जिले के तीनों विधायक मौजूद रहे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORT- RAHUL BHATT