राष्ट्रपति “महाराजा एक्सप्रेस” से लखनऊ के लिए हुए रवाना…

UP Special News

लखनऊ (जनमत ):- यूपी की राजधानी लखनऊ में   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह 10:27 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए निकले। लगभग दो घंटे में प्रेसिडेंट ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंचेंगे। दरअसल रविवार रात साढ़े 12 बजे से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कैंट साइड से प्रवेश बंद कर दिया गया था। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे तक यह व्यवस्था लागू रही। स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन नंबर को सुबह सात बजे से बंद रहेगा।

वहीँ इसके पहले इन प्लेटफार्मों पर ट्रेनों का संचालन होगा, लेकिन इन ट्रेनों पर चढ़ने-उतरने वालों को सिटी साइड घंटाघर से जाना पड़ेगा। प्रेसिडेंशियल ट्रेन का न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में मेंटीनेंस किया गया।25 जून से यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-10 पर खड़ी है। 28 जून को रवानगी से पहले रविवार सुबह ट्रेन को न्यू कोचिंग कॉम्पलेक्स ले जाया गया। 28 जून को ट्रेन सुबह नौ बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कर दी जाएगी।उनके साथ उत्तर-मध्य रेलवे के जीएम वीके त्रिपाठी, उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल, मुरादाबाद के डीआरएम तरुण प्रकाश और डिप्टी सीटीएम कानपुर हिमांशु शेखर उपाध्याय लखनऊ साथ जाएंगे। करीब सात हजार यात्रियों को मैसेज भेजकर बदले प्लेटफार्म पर ट्रेन आने की सूचना दे दी गई है।शाम को दोबारा सफाई और मेंटीनेंस के बाद वापस प्लेटफार्म नंबर 10 पर खड़ा कर दिया गया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…